Mehedi Hasan axed from Bangladesh ODI squad vs Sri Lanka ()
14 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। बाएं हाथ के अनकैप्ड स्पिनर संजमल इस्लाम को टीम में मौका दिया गया है।
30 वर्षीय ऑलराउंडर शुवागत होम की वन डे टीम में वापसी हुई और विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन भी 16 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। शुवागत ने अपना आखिरी वन डे मैच साल 2011 में खेला था।
हाल ही में गेंद औऱ बैट से अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेहदी हसन को टीम में शामिल नहीं किया है। मेहदी ने इंग्लैंड के खिलाफ चटगांव टेस्ट से अपने करियर की शुरूआत की थी और पांच विकेट हासिल किए थे।