22 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मेलबर्न के डॉकलैंड स्टेडियम में खेले गए बिग बैश लीग के तीसरे मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी थंडर के को 48 रन से हरा दिया। शानदार अर्धशतक के लिए आरोन फिंच को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बुरी खबर: रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय टीम से बाहर, इस महत्वपूर्ण मैच में नहीं खेलेंगे
सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। मार्कस हैरिस (19) ने आरोन फिंच के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इसके बाद हैरिस आंद्रे रसेल का शिकार बने। वहीम अपना 208वां ट्वेंटी-20 मैच खेल रहे कैमेरून व्हाइट मात्र 1 रन बनाकर ही चलते बने।
इसके बाद कप्तानी पारी खेलते हुए आरोन फिंच ने 37 गेंदों 63 रन बनाये. फिंच की पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो 24 रन और केल्लुम फेर्गुसन ने 38 रन का योगदान दिया। जिसके चलते मेलबर्न रेनेगेड्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।