BBL: चला फिरकी का जादू, मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी थंडर के को 48 रन से हराया
22 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मेलबर्न के डॉकलैंड स्टेडियम में खेले गए बिग बैश लीग के तीसरे मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी थंडर के को 48 रन से हरा दिया। शानदार अर्धशतक के लिए आरोन फिंच को मैन ऑफ द
22 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मेलबर्न के डॉकलैंड स्टेडियम में खेले गए बिग बैश लीग के तीसरे मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी थंडर के को 48 रन से हरा दिया। शानदार अर्धशतक के लिए आरोन फिंच को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बुरी खबर: रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय टीम से बाहर, इस महत्वपूर्ण मैच में नहीं खेलेंगे
सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। मार्कस हैरिस (19) ने आरोन फिंच के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इसके बाद हैरिस आंद्रे रसेल का शिकार बने। वहीम अपना 208वां ट्वेंटी-20 मैच खेल रहे कैमेरून व्हाइट मात्र 1 रन बनाकर ही चलते बने।
Trending
इसके बाद कप्तानी पारी खेलते हुए आरोन फिंच ने 37 गेंदों 63 रन बनाये. फिंच की पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो 24 रन और केल्लुम फेर्गुसन ने 38 रन का योगदान दिया। जिसके चलते मेलबर्न रेनेगेड्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।
सिडनी के लिए आंद्रे रसेल ने 2 और कम्मिंस, मक्के, क्रिस ग्रीन और फवाद अहमद ने एक-एक विकेट हासिल की।
इसके जवाब में सिडनी थंडर की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ कुर्टिस पैटरसन पारी की पहली ही गेंद पर टॉम कूपर का शिकार बने। उसके बाद अगले ही ओवर में इयान मॉर्गन 2 रन बनाकर ही चलते बने।
इसके बाद रयान गिब्सन और कप्तान बेन रोहरर मिलकर सिडनी को संकट से निकाला और तीसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। रयान गिब्सन 39 रन बनाकर ब्रेड हॉग का शिकार बने।
विराट कोहली के साथ ICC ने किया धोखा, 2016 में तीन दोहरे शतक के बाद भी किया ऐसा सलूक
12 ओवर खत्म होने के बाद सिडनी थंडर का स्कोर 78 रन पर 4 विकेट था। इसके बाद सुनील नारायण ने अपने फिरकी का जादू दिखाते हुए एक ही ओवर में आंद्रे रसेल और युवा अर्जुन नायर को चलता कर दिया। इसके बाद सिडनी की पारी लड़खड़ा गई 19.1 ओवर में 131 रन पर सिमट गई।
मेलबर्न के लिए ब्रेड हॉग, सुनील नारायण और ड्वेन ब्रावो ने 2-2 विकेट हासिल किये।