MI vs KKR: आईपीएल 2021 के 34वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। वेंकटेश अय्यर ने एकबार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाया और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया। वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों पर 53 रन की विस्फोटक पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया है।
वेंकटेश अय्यर काफी फियरलेस क्रिकेट खेल रहे थे और अपनी इस पारी में उन्होंने तीन गगनचुंबी छक्के लगाए। वेंकटेश अय्यर का सबसे खास छक्का वह था जो उन्होंने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर लगाया था। 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर बिना हेल्मेट पहने हुए आगे बढ़े और क्रुणाल पांड्या की गेंद को स्टेडियम पार पहुंचा दिया।
क्रुणाल पांड्या का यह छ्क्का इतना दमदार था इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि डगआउट में बैठे केकेआर के सभी सदस्य इस छक्के के बाद झूम उठे थे। वहीं अगर मैच की बात करें तो केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए।
#VenkateshIyer pic.twitter.com/KSrIO8hwWN
— Prabhat Sharma (@PrabS619) September 23, 2021