Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मैं अंत तक लड़ूँगा और खुद को सही साबित करूंगा, ये मेरे लिए सिर पर ईंट मारने जैसा है'

इंग्लैंड क्रिकेट में अभी यॉर्कशायर के क्रिकेटर अजीम रफीक को लेकर लगातार चर्चा चल रही है और उनके ऊपर रंग भेदी टिप्पणी को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट का माहौल थोड़ा गरम है। इसी क्रम में इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन पर

Shubham Shah
By Shubham Shah November 05, 2021 • 13:43 PM
Michael Vaughan responds to racial accusations by Azeem Rafiq
Michael Vaughan responds to racial accusations by Azeem Rafiq (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट में अभी यॉर्कशायर के क्रिकेटर अजीम रफीक को लेकर लगातार चर्चा चल रही है और उनके ऊपर रंग भेदी टिप्पणी को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट का माहौल थोड़ा गरम है।

इसी क्रम में इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन पर भी ये आरोप लगे हैं कि इन्हें अजीम रफीक लेकर गलत बयान दिया था। माइकल वॉन ने सारे इल्जाम को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वॉन ने ये भी कहा कि जब उन्होंने अपने खिलाफ ऐसी बातें पढ़ी तब उन्हें बहुत अजीब लगा था। उन्होंने अजीम के ऊपर किसी तरह के रंगभेदी टिप्पणी को लेकर पूरी तरह से इंकार किया है।

Trending


द टेलीग्राफ के हवाले से वॉन ने लिखा," इससे मैं काफी आहत हुआ हूं। यह सिर पर ईंट मारने जैसा है। मैं 30 सालों से क्रिकेट के साथ जुड़ा हूं और काम कर रहा हूं लेकिन आजतक मेरे ऊपर किसी खिलाड़ी द्वारा ऐसी चीजों को लेकर आरोप नहीं लगे हैं, ना एक खिलाड़ी के तौर पर और नहीं एक कमेंटेटर के तौर पर। ये आरोप कही से आ गए और करीब 10 साल पहले ऐसा कुछ हुआ था इसके इल्जाम लग रहे हैं।"

वॉन ने आगे बात करते हुए कहा कि इस घटना को 11 साल हो गए। तब वॉन के लिए कुछ नहीं कहा गया या बोला गया। वॉने ने कहा कि ऐसे आरोपों को सुनकर वो काफी परेशान हुए है और वो अंत तक इसके लिए लड़ाई करेंगे कि वो सही इंसान है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads


 


Cricket Scorecard

Advertisement