इंग्लैंड क्रिकेट में अभी यॉर्कशायर के क्रिकेटर अजीम रफीक को लेकर लगातार चर्चा चल रही है और उनके ऊपर रंग भेदी टिप्पणी को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट का माहौल थोड़ा गरम है।
इसी क्रम में इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन पर भी ये आरोप लगे हैं कि इन्हें अजीम रफीक लेकर गलत बयान दिया था। माइकल वॉन ने सारे इल्जाम को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वॉन ने ये भी कहा कि जब उन्होंने अपने खिलाफ ऐसी बातें पढ़ी तब उन्हें बहुत अजीब लगा था। उन्होंने अजीम के ऊपर किसी तरह के रंगभेदी टिप्पणी को लेकर पूरी तरह से इंकार किया है।
द टेलीग्राफ के हवाले से वॉन ने लिखा," इससे मैं काफी आहत हुआ हूं। यह सिर पर ईंट मारने जैसा है। मैं 30 सालों से क्रिकेट के साथ जुड़ा हूं और काम कर रहा हूं लेकिन आजतक मेरे ऊपर किसी खिलाड़ी द्वारा ऐसी चीजों को लेकर आरोप नहीं लगे हैं, ना एक खिलाड़ी के तौर पर और नहीं एक कमेंटेटर के तौर पर। ये आरोप कही से आ गए और करीब 10 साल पहले ऐसा कुछ हुआ था इसके इल्जाम लग रहे हैं।"