Advertisement
Advertisement
Advertisement

'बारिश ने टीम इंडिया को बचा लिया', माइकल वॉन ने एक बार फिर उगला ज़हर

भारत और इंग्लैंड के बीच यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन के खेल को बारिश के कारण शुरू होने में देरी हो रही है। यहां लगातार हो रही बारिश की वजह

Advertisement
Cricket Image for 'बारिश ने टीम इंडिया को बचा लिया', माइकल वॉन ने एक बार फिर उगला ज़हर
Cricket Image for 'बारिश ने टीम इंडिया को बचा लिया', माइकल वॉन ने एक बार फिर उगला ज़हर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 08, 2021 • 08:19 PM

भारत और इंग्लैंड के बीच यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन के खेल को बारिश के कारण शुरू होने में देरी हो रही है। यहां लगातार हो रही बारिश की वजह से पहले दो सत्र का खेल धुल चुका है। ऐसे में अब फैंस को उम्मीद है कि किसी तरह से बारिश रूके और आखिरी सेशन में खेल देखने को मिल सके।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 08, 2021 • 08:19 PM

वहीं, टीम इंडिया के खिलाफ अक्सर ज़हर उगलने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर ऐसा कमेंट किया है जिससे भारतीय फैंस गुस्से में आ गए हैं। वॉन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि लगता है कि आखिरी दिन बारिश ने भारत को बचा लिया।

Trending

वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि बारिश टीम इंडिया को नॉटिंघम में बचा लेगी।' वॉन के इस ट्वीट से भारतीय फैंस नाखुश हैं क्योंकि टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए सिर्फ 157 रनों की जरूरत है जबकि अभी भी 9 विकेट शेष हैं।

ऐसे में वॉन का ये ट्वीट कहीं न कहीं टीम इंडिया पर तंज कसने की कोशिश है क्योंकि इंग्लैंड कहीं न कहीं दबाव में है और अगर आखिरी सेशन का खेल होता है तो टीम इंडिया मैच जीतने के लिए भी जा सकती है जबकि इंग्लैंड यहां से किसी चमत्कार के चलते ही मैच जीत सकता है।

Advertisement

Advertisement