IND vs SL 2nd ODI: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका द्वारा भारत के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय मैच तीन विकेट से हारने के बाद श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) नाखुश दिखे। भारतीय टीम ने श्रीलंका के जबड़े से जीत छीनी थी वहीं भारत के रन-चेज के दौरान मिकी आर्थर एक एनिमेटेड मोड में दिखे, जिसमें मैच के उतार-चढ़ाव के अनुसार भावनाओं का प्रवाह था।
मैच की समाप्ति के बाद, मिकी आर्थर को श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के साथ बहस करते हुए देखा गया। मिकी आर्थर के रिएक्शन से ऐसा लग रहा था कि हो ना हो वो श्रीलंकाई कप्तान से खुश नहीं हैं उनका रवैया से उनका क्रोध साफ झलक रहा था। वहीं दासुन शनाका चुपचाप सिर झुकाकर कोच की बातें सुन रहे थे।
कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल अरनॉल्ड ने कहा कि बातचीत ड्रेसिंग रूम के अंदर होनी चाहिए थी ना कि बीच मैदान में। रसेल अरनॉल्ड ने ट्वीट कर लिखा, 'कोच और कप्तान के बीच यह बातचीत मैदान पर नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम में होनी चाहिए थी।'
Micky Arthur's coaching career is over. This is Not because of India's victory. But Becoz of his bad behaviour at Stadium after lose. #INDvSL
— Pradeep Krishnan (@pradeep_reports) July 20, 2021
He argued with Captain at field pic.twitter.com/qmUFHidyla