Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज भारत दौरे मचाएगा धमाल, चीफ सिलेक्टर मार्क वॉ ने किया एलान

सिडनी, 15 जनवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के आगामी भारत दौरे को लेकर राष्ट्रीय चयनकर्ता मार्क वॉ हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत कराने की सलाह दी है। वॉ का मानना है कि इससे टीम के पास स्पिन के

Advertisement
भारत दौरे पर गेंदबाजी आक्रमण संभाल सकते हैं मिशेल मार्श
भारत दौरे पर गेंदबाजी आक्रमण संभाल सकते हैं मिशेल मार्श ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 15, 2017 • 10:54 AM

सिडनी, 15 जनवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के आगामी भारत दौरे को लेकर राष्ट्रीय चयनकर्ता मार्क वॉ हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत कराने की सलाह दी है। वॉ का मानना है कि इससे टीम के पास स्पिन के विकल्प मौजूद होंगे। ऑस्ट्रेलिया को फरवरी-मार्च में भारत का दौरा करना है जिसमें वह चार मैच खेलेगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 15, 2017 • 10:54 AM

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट ने वॉ के हवाले से लिखा है, "आप एक मुख्य तेज गेंदबाज के साथ खेल सकते हैं और मिशेल मार्श से गेंदबाजी की शुरुआत करा सकते हैं और किसी अन्य स्पिन गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकते हैं।" रोहित शर्मा का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी की वजह से अपना वनडे करियर बचा पाया 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी वॉ के बयान का समर्थन किया है। पोंटिंग ने कहा है कि मार्श भारतीय हालात में कारगर साबित हो सकते हैं। 

Trending

पोंटिंग ने कहा, "आप सोचते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ दो विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ खेलेगी। मेरा मानना है कि मिशेल मार्श भारत में गेंदबाज के तौर पर हिल्टन कार्टराइट से ज्यादा प्रभावी साबित हो सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "मैक्सवेल और एस्टन अगर दोनों बल्लेबाजी कर सकते हैं। दौरे पर कई बार हमें टीम में कुछ ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत होगी जो गेंदबाजी भी कर सकें।"

पोटिंग का मानना है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को उपमहाद्वीप में हराना बेहद मुश्किल होगा। 

पोंटिंग ने बिग बैश लीग (बीबीएल) टी-20 टूर्नामेंट से इतर कहा, "भारत में जीतना पिछले चार-पांच वर्षों में और मुश्किल हुआ है क्योंकि उन्होंने ज्यादा स्पिन की मददगार पिच बनाना शुरू कर दिया है।" धोनी के इस चहेते दोस्त क्रिकेटर ने क्रिकेट को किया शर्मसार, जरूर देखें

ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप का खिताब दिला चुके पोंटिंग ने कहा, "जब हम खेला करते थे तब वहां पिचें तीसरे, चौथ और पांचवें दिन ज्यादा स्पिन लेती थी, लेकिन वह अब पहले दिन से ही स्पिन लेती हैं और इसलिए वहां का दौरा करने वाली टीम के लिए जीतने मुश्किल होता जा रहा है।"

Advertisement

TAGS
Advertisement