न्यूजीलैंड क्रिकेटर मिशेल मैकक्लेनाघन ने रोहित - विलियमसन में से चुन लिया अपना फेवरेट कप्तान ! Image (twitter)
30 जनवरी। तीसरे टी-20 में भारत ने सुपरओवर में शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी हीरो साबित हुए जिन्होंने अहम मौके पर शानदार परफॉर्मेंस कर भारत को जीत दिला दी।
आपको बता दें कि मैच के दौरान न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मिशेल मैकक्लेनाघन अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे। जब केन विलियमसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस वक्त मिशेल मैकक्लेनाघन ने एक ट्विट किया जिसमें उन्होंने कैप्टन, कैप्टन लिखा।
मिशेल मैकक्लेनाघन के इस ट्विट के बाद भारतीय फैन्स ने मैच के बाद उनसे पूछा कि आपका यह ट्विट किस टीम के कप्तान के लिए है, मुंबई इंडियंस और न्यूजीलैंड?
Mumbai of course
— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) January 29, 2020