आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 24वें मुकाबले में अफगानिस्तान को पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मैच में अफगान टीम ने बाबर आज़म की टीम को कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में आसिफ अली ने अफगान टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया।
इस मैच में हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए पहुंचे जहां एक जर्नलिस्ट ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिससे वो भ़ड़क उठे लेकिन उन्होंने अपने आप को शांत बनाए रखा जिसके चलते मामले ने तूल नहीं पकड़ा।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्रकार नबी से पूछता है कि क्या अफगानिस्तान में सरकार बदलने के कारण खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ा है। इसके साथ ही पत्रकार ये भी पूछता है कि क्या नई सरकार आने के बाद अफगानिस्तान के पाकिस्तान के साथ संबंध पहले से बेहतर हुए हैं, क्या इससे अफगानिस्तान क्रिकेट को फलने-फूलने में मदद मिलेगी ?