सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) नें मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 के 55वें मुकाबले में अपनी फील्डिंग से इतिहास रच दिया। नबी ने इस मुकाबले में कुल 5 कैच लपके, जो कि एक आईपीएल सीजन में किसी भी फील्डर द्वारा लपके गए सबसे ज्यादा कैच हैं।
नबी ने मुंबई के पांच खिलाड़ियों , रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जेम्स नीशम, क्रुणाल पांड्या और नाथन कुल्टर नाइस का कैच लपका।
बतौर विकेटकीपर भी आईपीएल के इतिहास में इससे पहले एक बार ही ऐसा हुआ था। आईपीएल 2011 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए कुमार संगाकारा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में विकेटकीपिंग करते हुए पांच कैच लपके थे।
Mohammad Nabi is now the first ever fielder to claim 5 catches in an IPL innings.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 8, 2021
Even including wicketkeepers, only one player did it earlier - Kumar Sangakkara 5 catches for Deccan v RCB, 2011#IPL2021 #SRHvMI