Bangladesh Cricket Team (Google Search)
ढाका, 30 अक्टूबर | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भारत दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए महमुदुल्ला को टीम की कप्तानी सौंपी है जबकि मोमिनुल हक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। बीसीबी ने यह फैसला आईसीसी द्वारा शाकिब अल हसन पर दो साल का बैन लगाने के बाद लिया है। इससे पहले शाकिब बांग्लादेश के टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान थे।
भारत दौरे के लिए अब शाकिब की जगह तैजुल इस्लाम को टेस्ट और टी-20 टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा चोटिल मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह अबु हैदर रॉनी और निजी कारणों से दौरे से अपना नाम वापस लेने वाले ओपनर तमीम इकबाल की जगह मोहम्मद मिथुन को टीम में शामिल किया गया है।