4 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रनों पर घोषित कर दी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (159) नाबाद रहे। स्कोरकार्ड
इस पारी में भारत के लिए पंत के अलावा, चेतेश्वर पुजारा (193) ने भी शतकीय पारी खेली। हालांकि, वह इसे दोहरे शतक में तब्दील नहीं कर पाए। इसके अलावा, मयंक अग्रवाल ने 77 और रवींद्र जडेजा ने 81 रनों का अहम योगदान दिया।
Most runs by an Indian WK in a test series away from home
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) January 4, 2019
350 - Rishabh Pant*
349 - MS Dhoni
321 - F Engineer
305 - S Kirmani#AUSvIND
ऋषभ पंत ने एक बार फिर कमाल करते हुए धोनी के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पंत भारत के पहले विकेटकीपर बन गए जिनके नाम भारत से बाहर टेस्ट की टीम एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन दर्ज हो।
पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में अबतक 350 रन बनाए हैं। धोनी ने भारत से बाहर एक टेस्ट सीरीज में 349 रन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बनाए थे।
No. of Test centuries outside Asia:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) January 4, 2019
Rishabh Pant - 2
MS Dhoni - 0
Youngest wicketkeepers to score a 150 in Test cricket:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) January 4, 2019
21y 91d - RISHABH PANT v AUS, 2019
21y 245d - Tatenda Taibu v BAN, 2005#AUSvIND