विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के दूसरे कप्तान बने
4 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड कोहली ने इस मुकाबले में इंग्लैंड के
4 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
कोहली ने इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों को मिलाकर 200 रन (149,51) रन बनाए। इसके साथ ही वह इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट मैच में 200 रन बनाने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं।
Trending
उनसे पहले महान कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने साल 1967 में लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच में 212 रन बनाए थे। जहां उन्होंने पहली पारी में 64 औऱ दूसरी पारी में 148 रन बनाए थे।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इसके अलावा मोहम्मद अजहरूद्दीन ने साल 1990 में मैनचेस्टर टेस्ट मैच में 190 रन ( 179 और 11) रन बनाए थे। चौथे नंबर पर सौरव गांगुली है, जिन्होंने 2002 में ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट में 167 रन (68 औऱ 99) बनाए थे।
Most runs in a Test by a Indian captain in England:
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) August 4, 2018
212 MAK Pataudi (64 & 148), Leeds, 1967
200 V KOHLI (149 & 51*) this Test **
190 M Azharuddin (179 & 11), Manchester, 1990
167 S Ganguly (68 & 99),Trent Bridge, 2002#ENGvIND