साउथ अफ्रीकी टीम के ओपनर डीन एल्गर ने बनाया हैरान करने वाला रिकॉर्ड
केपटाउन, 23 मार्च | दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (नाबाद 121) न्यूलैंड पार्क मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (64-4) की तूफानी गेंदबाजी के सामने
डीन एल्गर ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ दिया है। अपने शतकीय पारी के दौरान डीन एल्गर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
डीन एल्गर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के ऐसे चौथे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में डक पर आउट होने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
Trending
इस समय तक डीन एल्गर ने 48 टेस्ट मैच में 3064 रन बना लिए हैं। इस तरह से मामले में पहले नंबर पर इंग्लैंड के ग्राहम गूच हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 8900 रन दर्ज हैं।
श्रीलंका के मर्वन अट्टापट्टू ने 5502 टेस्ट रन बनाए हैं तो साथ ही पाकिस्तान के सईद अनवर ने टेस्ट क्रिकेट की डेब्यू की दोनों पारियों में डक पर आउट होने के बाद अपने टेस्ट करियर में कुल 4052 रन बनाए हैं।