Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीकी टीम के ओपनर डीन एल्गर ने बनाया हैरान करने वाला रिकॉर्ड

केपटाउन, 23 मार्च | दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (नाबाद 121) न्यूलैंड पार्क मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (64-4) की तूफानी गेंदबाजी के सामने

Advertisement
डीन एल्गर
डीन एल्गर ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 23, 2018 • 02:20 PM

केपटाउन, 23 मार्च | दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (नाबाद 121) न्यूलैंड पार्क मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (64-4) की तूफानी गेंदबाजी के सामने डटे हुए हैं। लाइव स्कोर

एल्गर ने शुरू से एक छोर संभाला और कमिंस के नेतृत्व में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों द्वारा लगातार लिए जा रहे विकेटों के बीच अपना बल्ला ताने रखा। दिन का अंत मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 266 रनों के साथ किया।  एल्गर ने अभी तक अपनी पारी में 253 गेंदें खेलीं हैं और 17 चौकों के अलावा एक छक्का लगया है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 23, 2018 • 02:20 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

एल्गर के अलावा अब्राहम डिविलियर्स ने 64 रनों की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की। इससे पहले एडिन मार्कराम छह के कुल स्कोर पर बिना खाता खोले जोश हाजेलवुड का शिकार हो गए। एल्गर ने हाशिम अमला (31) के साथ मिलकर टीम के स्कोर बोर्ड पर 92 रन टांग दिए। अमला को भी हाजलेवुड ने आउट किया। 

शतकीय साझेदारी कर चुकी एल्गर और डिविलियर्स की जोड़ी को कमिंस ने 220 के कुल स्कोर पर तोड़ा। डिविलियर्स को आउट कर उन्होंने अपना पहला विकेट हासिल किया। 

यहां से कमिंस ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (5) टेम्बा बावुमा (1), क्विंटन डी कॉक (3) को आउट कर मेजबान टीम को परेशानी में डाल दिया। 

मिशेल मार्श ने वार्नोन फिलेंडर (8) और मिशेल स्टार्क ने केशव महाराज (3) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी। एल्गर के साथ कागिसो रबादा छह रन बनाकर नाबाद हैं। 

Trending

डीन एल्गर ने बनाया हैरान करने वाला रिकॉर्ड►

Advertisement

Read More

Advertisement