गौरव यादव, वो सितारा जिसे क्रिकेट खेलने के लिए छोड़ना पड़ा मध्यप्रदेश; ये है MPCA की काली सच्चाई
गौरव यादव पहले मध्य प्रदेश के लिए रणजी खेला करते थे, लेकिन फिर MP के कोच चंद्रकांत पंडित और MPCA के साथ गौरव की कुछ ऐसी अनबन हुई है कि अब ये तेज गेंदबाज़ मध्य प्रदेश को छोड़कर पुडुचेरी के
कोच चंद्रकांत पंडित से रहा विवाद
गौरव का कहना है कि एमपी के कोच चंद्रकांत पंडित से उनकी नहीं बनती थी। वो उन्हें वॉइट बॉल टीम में मौका नहीं देते थे। यही वजह थी गौरव ने आखिरी में मध्य प्रदेश को छोड़ने का फैसला किया। यहां उन्हें वेंकटेश अय्यर का साथ मिला जिनके जरिए उन्होंने पुडुचेरी से बात की और फिर टीम को जॉइन कर लिया।
Trending
आपको बता दें कि गौरव यादव अब तक लिस्ट ए क्रिकेट में 23 मैचों में कुल 48 विकेट झटक चुके हैं, वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 31 मैचों में 110 विकेट चटकाए हैं।
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि सिर्फ गौरव यादव ही नहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने भी हाल ही में क्रिकेट एसोसिएशन की मनमानी पर खुलकर बातचीत की थी। उन्होंने बताया था कि कैसे शुरुआती दिनों में जब वह यूपी टीम के लिए ट्रॉयल देने जाते थे तब चयनकर्ता टैलेंटिड खिलाड़ियों को नाकार दिया करते थे।