भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है जिसके 17वें मुकाबले में पुडुचेरी ने दिल्ली को 9 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया। पुडुचेरी की इस जीत में टीम के स्टार गेंदबाज़ गौरव यादव का बड़ा योगदान रहा क्योंकि उन्होंने पहली इनिंग में 7 विकेट चटकाए, वहीं दूसरी इनिंग में टीम के लिए 3 विकेट झटके। आपको बता दें कि गौरव यादव पहले मध्य प्रदेश के लिए रणजी खेला करते थे और साल 2022 में उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। लेकिन फिर MP के कोच चंद्रकांत पंडित और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के साथ गौरव की कुछ ऐसी अनबन हुई है कि अब ये तेज गेंदबाज़ मध्य प्रदेश को छोड़कर पुडुचेरी के लिए खेल रहा है।
गौरव ने उठाया MPCA की काली सच्चाई से पर्दा
गौरव यादव ने अपना दिल खोला है और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके साथ क्या-क्या गलत किया इसके बारे में बताया है। गौरव ने खुलासा किया है कि उनके लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें MP की वॉइट बॉल टीम में नहीं चुना जाता था। इतना ही नहीं, जब आईपीएल टीम सीएसके ने उन्हें नेट बॉलर के तौर पर जुड़ने का ऑफर दिया तब एसोसिएशन ने उन्हें सीएसके के साथ जुड़ने की अनुमति नहीं दी।