धोनी ने 4 गेंदों में 20 रन ठोककर वो महारिकॉर्ड बना दिया, जो IPL इतिहास में कभी नहीं हुआ
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 20 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में चेन्नई के लिए आखिरी...
एक टीम के लिए 250 मैच
धोनी टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 250 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इसमें से 226 मैच उन्होंने सिर्फ आईपीएल में खेले हैं। धोनी से पहले सिर्फ विराट कोहली ही यह कारनामा कर पाए हैं। कोहली ने अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 256 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 243 मैच उन्होंने आईपीएल में ही खेले हैं। बता दें कि इसमें आईपीएल समेत चैंपियन लीग के मुकाबले भी शामिल है।
Trending
बतौर विकेटकीपर 5000 आईपीएल रन
धोनी आईपीएल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस पारी के बाद उनके 5016 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में 4286 रन के साथ दिनेश कार्तिक दूसरे स्थान पर हैं।
Caption This!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
Follow the Match https://t.co/2wfiVhdNSY#TATAIPL | #MIvCSK | @mahi7781 pic.twitter.com/lcy8fuzeuj
चेन्नई के लिए 5000 रन
धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5000 रन पूरे कर लिए हैं और यह मुकाम हासिल करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे आगे सुरेश रैना हैं, जिन्होंने चेन्नई के लिए 5529 रन बनाए हैं।
Most runs scored for CSK :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) April 14, 2024
5529 - Suresh Raina
5016 - MS Dhoni
2932 - Faf du Plessis
2213 - Mike Hussey
2205 - Murali Vijay
2021 - Ruturaj Gaikwad
Dhoni becomes the second player to score 5000+ runs for CSK.#CSKvsMI #IPL2024
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ (69) और शिवम दुबे (नाबाद 66) की के अर्धशतकों के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए।
Also Read: Live Score
इसके जवाब में मुंबई रोहित शर्मा (नाबाद 105) के शतक के बावजूद भी 6 विकेट गवाकर 186 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।