चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 20 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में चेन्नई के लिए आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 4 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 छक्के जड़े और यही मैच में जीत का अंतर साबित हुए।
एक टीम के लिए 250 मैच
धोनी टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 250 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इसमें से 226 मैच उन्होंने सिर्फ आईपीएल में खेले हैं। धोनी से पहले सिर्फ विराट कोहली ही यह कारनामा कर पाए हैं। कोहली ने अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 256 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 243 मैच उन्होंने आईपीएल में ही खेले हैं। बता दें कि इसमें आईपीएल समेत चैंपियन लीग के मुकाबले भी शामिल है।