Advertisement
Advertisement
Advertisement

शाहबाज नदीम ने अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए एमएस धोनी को दिया श्रेय, बताई ये वजह

21 सितंबर,(CRICKETNMORE)। झारखंड के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने हाल ही में लिस्ट ए क्रिकेट में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 50 ओवर के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान में के खिलाफ

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 21, 2018 • 17:06 PM
Vijay Hazare Trophy
Vijay Hazare Trophy (Twitter)
Advertisement

21 सितंबर,(CRICKETNMORE)। झारखंड के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने हाल ही में लिस्ट ए क्रिकेट में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 50 ओवर के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान में के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नदीम ने अपने 10 ओवर में 10 सिर्फ 10 रन देकर 8 विकेट हासिल किए। यह लिस्ट ए में दुनिया के किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है।  

इससे पहले यह रिकॉर्ड दिल्ली के बाएं हाथ के स्पिनर राहुल सांघवी के नाम है। जिन्होंने 1997-98 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 15 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे। 

Trending


दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

नदीम ने अपने इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। बता दें कि नदीम टीम इंडिया के साथ यूएई गए थे। जहां वहां बल्लेबाजों को नेट्स में जमकर प्रैक्टिस कराई। इस दौरन उन्हें धोनी ने खास सलाह दी। 

नदीम ने मिड डे अखबार से बाचतीच में कहा, “माही भाई ने आश्वस्त किया कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं लेकिन मुझे अपनी गेंदबाजी औऱ बल्लेबाज के हिसाब से फील्डिंग लगाने की जरूरत है। उन्होंने मुझे मुझे विभिन्न बल्लेबाजों के लिए फ़ील्ड सेट करने की सलाह जी, जो अक्सर विशेष शॉट्स का प्रयास करते हैं। बल्लेबाजों पर अधिक दबाव बनाने के लिए उन्होंने मुझे खासतौर पर विशिष्ट फील्ड प्लेसमेंट करने की सलाह दी।”

गौरतलब है कि नदीम ने 99 फर्स्ट क्लास मैचों में 375 विकेट और लिस्ट ए क्रिकेट में 87 मैचों में 124 विकेट हासिल किए हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement