India vs West Indies (Image: Star Sports Twitter)
23 नवंबर,नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली अगले महीने खेली जाने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा बदलाव किया है। 6 दिसंबर को मुंबई में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया है।
पहले के शेड्यूल के मुताबिक हैदराबाद में 11 दिसंबर को तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला जाना था। मुंबई पुलिस पहले टी-20 के दौरान सुरक्षा देने में असर्मथ थी,इसके चलते यह फैसला किया गया।
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आर विजयानंद ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, "बीसीसीआई ने हमें जानकारी दी है 6 दिसंबर वाली टी-20 इंटरनेशनल मैच हैदराबाद में खेला जाएगा और फाइनल मैच मुंबई में होगा।“