#IPL बेंगलोर ने मुंबई के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा, कोहली और डिविलियर्स फेल
मुंबई, 1 मई| आखिरी ओवरों में केदार जाधव (28) और पवन नेगी (35) के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर पिछले मैच में मिली शर्मनाक हार से उबरते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में
मुंबई, 1 मई| आखिरी ओवरों में केदार जाधव (28) और पवन नेगी (35) के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर पिछले मैच में मिली शर्मनाक हार से उबरते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए। LIVE SCORE
बेंगलोर की पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान विराट कोहली (20) और मंदीप सिंह (17) ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। इसी स्कोर पर कर्ण शर्मा की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने मंदीप का कैच लपका। इसके बाद टीम के खाते में नौ रन ही जुड़ पाए थे कि मिशेल मैक्लेघन ने रोहित शर्मा के हाथों कोहली को आउट कर टीम को दूसरा झटका दिया।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
कोहली के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड (12) और अब्राहम डिविलियर्स (43) ने तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। 85 के कुलयोग पर क्रुणाल पांड्या ने हार्दिक पांड्या के हाथों ट्रेविस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। डिविलियर्स ने 27 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बाद 102 के स्कोर पर क्रुणाल ने जसप्रीत बुमराह के हाथों डिविलियर्स को कैच आउट करवाया। जसप्रीत बुमराह ने डिविलियर्स के आउट होने के बाद जाधव के साथ बेंगलोर की पारी को आगे बढ़ाने उतरे शेन वॉटसन (3) को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
छठे विकेट के लिए पवन नेगी (35) और जाधव ने 54 रन जोड़कर टीम को 162 के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। इसी स्कोर पर मैक्लेघन ने पहले नेगी और अगली गेंद पर जाधव को आउट किया। टीम का आठवां 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर श्रीनाथ अरविंद के रूप में गिरा। नेगी ने 23 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के लगाए। मुंबई के लिए मैक्लेघन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं, क्रुणाल को दो और कर्ण तथा जसप्रीत को एक-एक सफलता मिली। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप