Advertisement

VIDEO: MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अंपायर के फैसले पर असहमति जताना पड़ा भारी, मिली बड़ी सजा

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की महिला टीम की कप्तान  हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)  पर गुरुवार (6 मार्च) को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हुए वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के मुकाबले में अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाना...

Advertisement
MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अंपायर के फैसले पर असहमति जताना पड़ा भारी, मिली बड़ी सजा
MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अंपायर के फैसले पर असहमति जताना पड़ा भारी, मिली बड़ी सजा (Image Source: )
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 07, 2025 • 12:04 PM

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की महिला टीम की कप्तान  हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)  पर गुरुवार (6 मार्च) को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हुए वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के मुकाबले में अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाना भारी पड़ा है। हरमनप्रीत पर बीसीसीआई द्वारा मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 07, 2025 • 12:04 PM

धीमी ओवर गति के कारण अंतिम ओवर में सर्कल के बाहर केवल तीन फील्डर को रखने के अंपायर के फैसले पर मुंबई इंडियंस की कप्तान ने हरमनप्रीत ने निराशा व्यक्त की थी। इस दौरान हरमनप्रीत और यूपी वॉरियर्स की सोफी एक्लेस्टोन के बीच में तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली थी। 

Trending

WPL द्वारा जारी बयान में कहा, “ हरमनप्रीत कौर को अनुच्छेद 2.8 के लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है, जो मैचर के दौरान अंपायर के फैससे से असहमति दिखाने स जुड़ा हुआ है। उनपर WPL की आचार संहिता के उलंघ्घन के लिए मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। 

मुंबई की धमाकेदार जीत

मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा दिया। मुंबई के छह मैच में चौथी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। 

यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। जिसमें जॉर्जिया वॉल ने 55 रन की शानदार पारी खेली। 

मुंबई के लिए गेंदबाजी में एमिला केर ने 5 विकेट, हेली मैथ्यूज ने 2 विकेट, नैट साइवर ब्रंट औऱ परुणिका सिसोदिया ने 1-1 विकेट लिया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 9 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।  मैथ्यूज ने 46 गेंदों में 68 रन की विजयी पारी खेली, वहीं ब्रंट ने 23 गेंदों में 37 रन बनाए। 

Advertisement

Advertisement