Mumbai Indians have retained Rohit Sharma, Jasprit Bumrah,Kieron Pollard and Suryakumar Yadav (Image Source: Google)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड औऱ सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया है। पांच बार की चैंपियन मुंबई ने हार्दिक पांड्या या ईशान किशन में से किसी को भी रिटेन नहीं किया है। फ्रेंचाइजी ने इन दोनों की जगह सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया है।
मुंबई इंडियंस ने रोहित को 16 करोड़, जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़, सूर्यकुमार को 8 करोड़ औऱ पोलार्ड को 6 करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दें कि सूर्यकुमार ने मुंबई के लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले तीन सीजन में उन्होंने 1200 से ज्यादा रन बनाए हैं। इन चारों खिलाड़ियों के लिए 42 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, और उसके पर्स में 48 करोड़ रुपये बाकी हैं।
आईपीएल 2021 में हार्दिक और ईशान का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।