मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, 4.60 करोड़ का गेंदबाज IPL 2024 से पहले हुआ चोटिल
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरूआत से पहले झटका लगा है। श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। ...
बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान दिलशान की बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट आ गई थी। जिसके कारण वह बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने रविवार (17 मार्च) को बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।
श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एमआरआई स्कैन के बाद मदुशंका की बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट की पुष्टि हुई है औऱ वह रिहैब के लिए वापस श्रीलंका लौटेंगे।”
Trending
हालांकि मदुशंका की चोट कितनी गंभीर है, इसे लेकर श्रीलंकाई बोर्ड द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Team Updates
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) March 17, 2024
Dilshan Madushanka will not further take part in the ongoing tour as the bowler will return to start rehabilitation work after suffering an injury during the 2nd ODI.
Madushanka, who left the field during the second ODI while bowling, has suffered a left… pic.twitter.com/O3RvhR7oHa
बता दें कि भारत में खेले गए वऩडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मदुशंका को मुंबई इंडियंस ने 4.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। मदुशंका ने वर्ल्ड कप के 9 मैच में 21 विकेट लिए थे औऱ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे थे।
Left-arm quick Dilshan Madushanka is set to miss at least the first few weeks of the IPL having suffered a hamstring injury. The bowler will return home from Bangladesh to begin rehab. He pocketed a cool sum of INR 4.6 crores from Mumbai Indians.
— Rex Clementine (@RexClementine) March 17, 2024
गौरतलब है कि मुंबई के दूसरे तेज गेंदबाज गेराल्ड कोइट्जे भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं औऱ पहले कुछ मैचों में उनके खेलने को लेकर संदेह है। ऐसे में मदुशंका को चोटिल होना मुंबई की चिंता बढ़ा सकता है।
Also Read: Live Score
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी।