Mumbai Indians Pacer Dilshan Madushanka doubtful for first few matches of IPL 2024 (Image Source: Google)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरूआत से पहले झटका लगा है। श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान दिलशान की बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट आ गई थी। जिसके कारण वह बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने रविवार (17 मार्च) को बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।
श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एमआरआई स्कैन के बाद मदुशंका की बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट की पुष्टि हुई है औऱ वह रिहैब के लिए वापस श्रीलंका लौटेंगे।”