आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की टीम बेशक खराब प्रदर्शन कर रही है लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैदान के बाहर मस्ती-मज़ाक करने से बिल्कुल पीछे नहीं हट रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर रोहित और उनकी पत्नी रितिका का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ मजाक करते हुए नज़र आ रहे हैं।
भारतीय टीम का ये सलामी बल्लेबाज इस समय अपने परिवार के साथ अबू धाबी में हैं। इस दौरान मुंबई के अगले मैच से पहले रोहित शर्मा ने खाली समय निकाला और अपने परिवार के साथ कुछ मौज-मस्ती की जिसका वी़डियो उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है।
रोहित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर फैंस का दिन बना दिया। वीडियो में, हम रोहित शर्मा को उनकी पत्नी के साथ एक मजेदार प्रैंक करते हुए देख सकते हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रितिका काफी डरी हुई हैं और रोहित जब तक अपनी मुट्ठी नहीं खोलते हैं तब तक रितिका डर से कांपती हुई देखी जा सकती हैं।