आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के पास एक शानदार स्काउट सिस्टम है और पिछले कुछ सालों में हमने इसका नमूना भी देखा है। हार्दिक पांड्या से लेकर जसप्रीत बुमराह तक मुंबई की टीम ने कई स्टार पैदा किए हैं और पिछले आईपीएल सीज़न में भी एक ऐसी ही एक प्रतिभा देखने को मिली जिसका नाम है कुमार कार्तिकेय। इस बाएं हाथ के स्पिनर ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया।
हालांकि, अपनी गेंदबाज़ी से भी ज्यादा कार्तिकेय अपनी कहानी को लेकर चर्चा में रहे। कार्तिकेय की कहानी काफी इमोशनल है, वो अपने परिवार पर बोझ नहीं बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने 15 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था और अपना सपना पूरा होने तक एक कारखाने में काम किया था।
कार्तिकेय ने पूरे एक साल तक लंच नहीं किया था और वो 10 रु का बिस्कुट खाकर गुजारा करते थे। काफी मेहनत करने के बाद कार्तिकेय ने 2018 में मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, वो एक बार फिर लाइमलाइट में आ चुके हैं क्योंकि 9 साल और 3 महीने के बाद वो अपने घर वापस लौटे हैं।