Cricket Image for मुकेश अंबानी MI के खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से भेजेंगे अपने देश, दूसरी (Image Source: Google)
8 आईपीएल फ्रेंचाइजी में से 4 खिलाड़ी और कुछ सपोर्ट स्टाफ का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से 4 मई को बीसीसीआई ने आईपीएल को बीच में ही रोकने का फैसला किया।
अब बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों की सबसे बड़ी समस्या ये है कि कैसे वो अपने खिलाड़ियों को अपने-अपने देश भेजे। इसी बीच आ रही एक बड़ी खबर की माने तो मुकेश अंबानी की मालिकाना वाली मुंबई इंडियंस ने अपने सभी खिलाड़ियों के वतन वापसी के लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यस्था की है। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है कि अगर किसी अन्य टीम का खिलाड़ी साथ आना चाहता है तो वो भी बेझिझक उसी चार्टर्ड में अपने देश रवाना हो सकता है।
मुंबई के खेमे में इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी नहीं है। ऐसे में फ्रेंचाइजी की तरफ से प्लेन की व्यवस्था साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और कैरिबियाई देशों के लिए की गई है।