IPL 10: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर, मैच 38, स्कोर अपडेट्स
1 मई, मुम्बई (CRICKETNMORE): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 38वें मैच में सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले
1 मई, मुम्बई (CRICKETNMORE): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 38वें मैच में सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
Trending
मुंबई की टीम इस संस्करण में शुरू से ही शानदार फॉर्म में है। वहीं बेंगलोर की टीम खराब दौर से गुजर रही है और प्ले ऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। बेंगलोर की टीम आठ टीमों की अंकतालिका में सातवें स्थान पर है, वहीं मुंबई की टीम दूसरे स्थान पर है।
बेंगलोर ने अपनी टीम में तीन बदलाव किया है। सैमुएल बद्री, सचिन बेबी, और स्टुअर्ट बिन्नी की जगह शेन वाटसन, मनदीप सिंह, और अनिकेत चौधरी को अंतिम एकादश में चुना है।
मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। चोटिल हरभजन सिंह के स्थान पर कर्ण शर्मा को टीम में जगह मिली है।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
वैन्यू: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
टॉसः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है
दोनों टीमें इस प्रकार है
मुंबई इंडियंस(प्लेइंग इलेवन): पार्थिव पटेल (वाय), जोस बटलर, नीतीश राणा, रोहित शर्मा (सी), कीरोन पोलार्ड, कृपाल पंड्या, हरदिक पांड्या, कर्ण शर्मा, मिशेल मैक्लेनाघन, जसप्रित बूमरा, लसिथ मलिंगा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन, मनदीप सिंह, केदार जाधव (विकेटकीपर), पवन नेगी, एडम मिल्ने, श्रीनाथ अरविंद, अनिकेत चौधरी, यजवेन्द्र चहल