मुंबई इंडियंस महिला (Mumbai Indians) ने सोमवार (6 मार्च) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (Royal Challengers Bangalore) को 9 विकेट से हरा दिया। आरबीसी की यह लगातार दूसरी हार है। आरसीबी के 155 रन के जवाब में मुंबई की टीम ने 14.2 ओवर में 1 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की पूरी टीम 18.4 ओवरों में 155 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने बनाये। उन्होंने 26 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाये। उनके अलावा कप्तान स्मृति मंधाना, श्रेयांका पाटिल ने 23-23 रन का योगदान दिया। बैंगलोर की पूरी टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। इसी वजह से जिस स्कोर की उम्मीद की जा रही थी उतना नहीं बन सका।
मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हेले मैथ्यूज ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 28 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा सायका इशाक, अमेलिया केर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं नेट साइवर-ब्रंट और पूजा वस्त्राकर ने एक-एक विकेट लिया।