'वाह छोटे मियां'सरफराज के भाई मुशीर ने 18 साल की उम्र में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास,रणजी ट्रॉफी में मचाया कहर
भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने बड़ौदा के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मुंबई के लिए खेलते हुए अपनी शानदार पारी से धमाल मचा दिया।...
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए मुशीर ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर मुंबई को पारी को संभाला और स्कोर को 99 पर 4 विकेट से 384 रन तक लेकर गए।
जनवरी 2023 के बाद यह मुशीर का पहला फर्स्ट क्लास मैच था। इससे पहले उन्होंने तीन फर्स्ट क्लास मैच की पांच पारियों में 96 रन बनाए थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 42 रन था।
Trending
Musheer Khan masterclass in the Quarter Finals of Ranji Trophy.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 24, 2024
203* out of 384 scored by Mumbai - 18 year old carried the batting unit. pic.twitter.com/hl9GaRCBdQ
मुशीर मुंबई के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने 18 साल 362 दिन की उम्र मे यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर वसीफ जाफर हैं, जिन्होंने 1996-97 की रणजी ट्रॉफी सीजन में सौराष्ट्र के खिलाफ हुए मैच में 18 साल 262 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाया था।
Yashasvi Jaiswal becomes the second Indian opener after Sunil Gavaskar (twice) to record 600 runs in a Test series. The only other Indians to achieve the mark in a series are Virat Kohli (twice), Rahul Dravid (twice) and Dilip Sardesai. #INDvENG
— Lalith Kalidas (@lal__kal) February 24, 2024
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि मुशीर के बड़े भाई सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है। मुशीर ने हाल ही में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 60 की औसत से 360 रन बनाए थे, जिसमे दो शतक औऱ एक अर्धशतक शामिल था।
Proud father Naushad applauding his son achievement. Musheer's scored unbeaten 203 as Mumbai all out for 384 https://t.co/tQC09QHBZo
— Devendra Pandey (@pdevendra) February 24, 2024