![]()
रांची, 24 फरवरी (आईएएनएस) फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल (73) के शानदार अर्धशतक तथा ध्रुव जुरैल ( नाबाद 30 ) और कुलदीप यादव (नाबाद 17) के बीच आठवें विकेट के लिए 42 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को सात विकेट पर 219 रन बना लिए।
मैच का दूसरा दिन भी इंग्लैंड के नाम रहा। जहां पहले दिन इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने उन्हें आगे किया था, तो वहीं आज गेंदबाज़ों का दिन था। उनके दोनों युवा स्पिनर बेहतरीन रहे, ख़ासकर शोएब बशीर, जिन्होंने चार विकेट चटकाए। दूसरे छोर से टॉम हार्टली ने भी दो विकेट लेकर भारतीय पारी को झकझोर दिया। दिन के अंतिम घंटे में यूपी की जोड़ी ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की है,लेकिन देखना होगा कि कल सुबह वह कितने आगे तक भारतीय पारी को ले जा सकते हैं। भारतीय पारी अभी भी134 रन पीछे है।