Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुश्फिकुर रहीम ने रिकॉर्डतोड़ शतक में 16 गेंदों में बनाए 66 रन, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने आयरलैंड के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रहीम ने 126...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 05, 2023 • 16:19 PM
मुश्फिकुर रहीम ने रिकॉर्डतोड़ शतक में 16 गेंदों में बनाए 66 रन, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट
मुश्फिकुर रहीम ने रिकॉर्डतोड़ शतक में 16 गेंदों में बनाए 66 रन, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट (Image Source: Google)
Advertisement

बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने आयरलैंड के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रहीम ने 126 गेंदों में 15 चौकों औऱ 1 छक्के की मददे से 126 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक है। उन्होंने अपनी पारी में 66 रन 16 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Trending


मुश्फिकुर आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 2019 में अफगानिस्तान के रहमत शाह ने 98 रन और इंग्लैंड के जैक लीच ने 92 रन क पारी खेली थी। 

तमीम इकबाल की बराबरी की

मुश्फिकुर टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने अपनी साथी बल्लेबाज तमीम इकबाल की बराबरी की है। तमीम के नाम भी इस फॉर्मेट में 10 सतक दर्ज हैं। 11 शतक के साथ मोमिनुल हक इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

रहीम के अलावा शाकिब अल हसन ने 87 रन और मेहदी हसन सिराज ने 55 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने पहली पारी में 369 रन बनाए और 155 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। आयरलैंड की टीम पहली पारी में 214 रनों पर सिमट गई थी।


Cricket Scorecard

Advertisement