WATCH: ढाका में हो गया गज़ब, हाथ से गेंद रोकने पर मुश्फिकुर रहीम को अंपायर ने दिया आउट
बांग्लादेशी क्रिकेटर्स मैदान पर कुछ ना कुछ ऐसा कर ही देते हैं जो चर्चा का विषय बन जाता है। अब मुश्फिकुर रहीम ने भी कुछ ऐसा ही किया है जिसके चलते वो चर्चा का केंद्र बन गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रहीम से पहले बहुत कम खिलाड़ी गेंद को हाथ से रोकने के चलते आउट हुए हैं। रहीम 11वें खिलाड़ी हैं जिन्हें अपने हाथों का उपयोग करने के लिए ड्रेसिंग रूम में वापस भेजा गया। आउट होने से पहले रहीम ने 83 गेंदों में 35 रन बनाए थे। आप रहीम के विकेट का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Did Mushfiqur Rahim really need to do that? He's been given out for obstructing the field! This one will be talked about for a while...
.
.#BANvNZ pic.twitter.com/SC7IepKRThTrending
— FanCode (@FanCode) December 6, 2023
Also Read: Live Score
इस मैच की बात करें तो पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद इस दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन कीवी गेंदबाजों ने बांग्लादेश के इस फैसले को गलत साबित करते हुए लगातार विकेट चटकाए। फिलहाल पहले दिन टी-ब्रेक तक बांग्लादेशी टीम मुसीबत में नजर आ रही है क्योंकि उन्होंने अपने 8 विकेट सिर्फ 149 रनों पर गंवा दिए हैं। ऐसे में कीवी टीम की निगाहें जल्द से जल्द बांग्लादेशी पारी को समेटकर पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने पर होंगी।