WATCH: ढाका में हो गया गज़ब, हाथ से गेंद रोकने पर मुश्फिकुर रहीम को अंपायर ने दिया आउट
बांग्लादेशी क्रिकेटर्स मैदान पर कुछ ना कुछ ऐसा कर ही देते हैं जो चर्चा का विषय बन जाता है। अब मुश्फिकुर रहीम ने भी कुछ ऐसा ही किया है जिसके चलते वो चर्चा का केंद्र बन गए हैं।
बांग्लादेशी क्रिकेट टीम जब भी खेल रही होती है तो क्रिकेट फैंस को कुछ ना कुछ अलग देखने को जरूर मिलता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मुश्फिकुर रहीम एक अनोखे तरीके से आउट दे दिए गए।
काइल जैमीसन की गेंद को खेलने के बाद उन्होंने गेंद को स्टंप की तरफ जाने से रोकने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल कर लिया और इसी के चलते उन्हें आउट दे दिया गया। 'हैंडलिंग द बॉल' के चलते रहीम को आउट दे दिया गया और वो बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए जिन्हें इस तरह से आउट दिया गया। इसके साथ ही वो उन दुर्लभ क्रिकेटरों की सूची में भी शामिल हो गए, जिनमें मोहिंदर अमरनाथ, मोहसिन खान, माइकल वॉन आदि शामिल हैं, जिन्हें इस तरह से आउट दिया गया।
Trending