IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, जैक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह इस खिलाड़ी को 6 करोड़ में खरीदा (Image Source: )
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को टीम में शामिल किया है। उन्हें जैक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) के बाहर होने के बाद उन्हें टीम में जगह दी गई है। बीसीसीआई ने बुधवार (14 मई) को इसकी जानकारी दी।
बता दें कि मैकगर्क ने निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबलों के लिए वापस भारत ना लौटने का फैसला किया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव के चलते आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया था, जिसके बाद कई विदेशी खिलाड़ी वापस वतन लौट गए थे।