Advertisement

AUSvsWI: स्टार्क,नाथन,स्मिथ की तिकड़ी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रनों से हराया

नॉटिंघम, 6 जून (CRICKETNMORE)| एक चैम्पियन टीम क्या होती है और वो क्या कर सकती है इसकी बानगी ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर पेश की है। मौजूदा विजेता ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर उतार-चढ़ाव...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 06, 2019 • 23:56 PM
australia vs west indies
australia vs west indies (Twitter)
Advertisement

इस बार लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने ऑस्ट्रेलिया को राहत दी। उन्होंने 99 के कुल स्कोर पर पूरन को कप्तान फिंच के हाथों कैच कराया। फिर होप को शिमरन हेटमायेर (21) का साथ मिला। यह जोड़ी भी ज्यादा आगे नहीं जा पाई और 149 के कुल स्कोर पर हेटमायरे रन लेने की जल्दबाजी में रन आउट हो गए। 

होप एक छोर पर साथ ढूंढ रहे थे। कप्तान जेसन होल्डर (51) ने उनका साथ दिया, लेकिन इस बार होप साझेदारी तोड़ कर चलते बने। उन्हें कमिंस ने 190 के कुल स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया। होप ने अपनी पारी में 105 गेंदें खेलीं और सात चौके मारे। 

Trending


आईपीएल में अपने तूफान से कई मैच पलटने वाले आंद्रे रसेल के सामने यहां भी लगभग वैसी स्थिति थी जिससे आईपीएल ने उन्हें अवगत कराया था, लेकिन रसेल आईपीएल की सफलता नहीं दोहरा पाए और स्टार्क के सामने नतमस्तक हो गए। रसेल ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए। 

लेकिन कप्तान होल्डर और कार्लोस बै्रथवेट ने फिर ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डाला। यह दोनों स्कोरबोर्ड आगे बढ़ा रहे थे और ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावनाओं को कम करते जा रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने एक बार फिर स्टार्क को जिम्मेदारी सौंपी। स्टार्क इस बार भी सफल हुए। उन्होंने पहले बैथवेट को 16 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा और फिर होल्डर की 57 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से खेली गई 51 रनों की पारी का अंत कर ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की की। 

शेल्डन कॉटरेल (1) को स्टार्क ने बोल्ड कर अपना पांचवां शिकार बनाया। कॉटरेल के रूप में विंडीज ने अपना नौवां विकेट खोया। एश्ले नर्श ने नाबाद 19 रन बनाए। ओशाने थॉमस चार गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए बिना रन बनाए रन आउट लौटे। 

इससे पहले, होल्डर ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी और विंडीज के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। फिंच (6), डेविड वार्नर (3), उस्मान ख्वाजा (13) और ग्लैन मैक्सवेल (0) को 39 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। 

मार्कस स्टोइनिस (19) ने स्मिथ के साथ टीम का स्कोर 79 तक पहुंचाया लेकिन स्टोइनिस यहां होल्डर का शिकार बने। स्टोइनिस के जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 79 रन था। 

यहां फिर स्मिथ और एलेक्स कैरी (45) ने काम को आगे बढ़ाया और विकेट पर पैर जमा लिए। एलेक्स अपने अर्धशतक से पांच रन से चूक गए और 147 के कुल स्कोर पर रसेल की गेंद पर होप के हाथों लपके गए। 

स्मिथ को लगा था कि वह वह अकेले ही लड़ेंगे, लेकिन नाथन ने उनका साथ दिया और दोनों ने शतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी कराई। स्मिथ विंडीज गेंदबाजों को आसानी से खेल रहे थे और डटे हुए थे, लेकिन जो काम गेंदबाजी नहीं कर पाई वो काम विंडीज की बेहतरीन फील्डिंग ने कर दिया। 

थॉमस की गेंद पर स्मिथ ने बेहतरीन शॉट खेला जो छक्के के लिए जा रहा था लेकिन तभी कॉटेरल ने एक हाथ से कैच पकड़ उनकी पारी का अंत किया। 

नाथन ने हालांकि काम पूरा किया और लगातार बड़े शॉट खेलते रहे। वह अंत में शतक से चूक गए और 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रैथवेट का शिकार बने। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रैथवेट ने मिशेल स्टार्क (8) को पवेलियन भेज दिया। 

बै्रथवेट ने तीन विकेट लिए। थॉमस, कॉटरेल और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट झटके। होल्डर ने एक विकेट लिया।
 



Cricket Scorecard

Advertisement