Advertisement

CWC19: मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी, वेस्टइंडीज को मिली 15 रनों से हार, इसे मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब

6 जून।  आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 15 रनों से हरा दिया।ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए 49 ओवरों में सभी...

Advertisement
CWC19: मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी,  वेस्टइंडीज को मिली 15 रनों से हार, इसे मिला मैन ऑफ द मैच का
CWC19: मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी, वेस्टइंडीज को मिली 15 रनों से हार, इसे मिला मैन ऑफ द मैच का (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 06, 2019 • 11:14 PM

6 जून।  आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 15 रनों से हरा दिया।ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 06, 2019 • 11:14 PM

इस लक्ष्य को विंडीज हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 273 रन ही बना सकी। विंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने 51 रन बनाए। शाई होप ने 68 और निकोलस पूरन ने 40 रनों का योगदान दिया। 

Trending

आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। 

इससे पहले, टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली विंडीज ने शुरुआत में लगातार विकेट ले आस्ट्रेलिया को कमजोर कर दिया था, लेकिन नाथन कल्टर नाइल (92) और स्टीवन स्मिथ (73) ने आस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर दिया। 

स्मिथ ने अपनी पारी में 103 गेंदों का सामना किया और सात चौके मारे। नाथन कल्टर नाइल ने 60 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के लगाए। एलेक्स कैरी ने 45 रनों का योगदान दिया। 

कार्लोस बै्रथवेट ने तीन विकेट लिए। ओशाने थॉमस, शेल्डन कॉटरेल और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट झटके। कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया। 

नाथन कल्टर नाइल मैन ऑफ द मैच बने

Advertisement

Advertisement