Advertisement

VIDEO: नाथन लायन ने सुपरमैन की तरह हवा में डाइव लगाकर पकड़ा मोइन अली का कैच, देखें

4 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेले जा एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने पूरी पकड़ बना ली है। डिनर तक इंग्लैंड ने 219 रन के स्कोर पर 8 विकेट गवां

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 04, 2017 • 14:04 PM
Nathan Lyon unleashes catch of the series at Adelaide Oval
Nathan Lyon unleashes catch of the series at Adelaide Oval ()
Advertisement

इंग्लैंड का स्कोर 132 रनो पर 5 विकेट था और क्रीज पर मोइन अली और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी क्रीज पर मौजूद थी। इस दौरान 49वें ओवर में नाथन लायन गेंदबाजी करने आए और दूसरी ही गेंद पर उन्होंने मोइन अली को अपनी फिरकी में फंसाकर अपने बाएं हाथ की तरफ दौड़कर डाइव लगाई और बेहतरीन कैच लपका। 25 रन बनाकर खेल रहे मोइन के रूप में मेहमान टीम को सांतवां झटका लगा।  PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 442 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन 29/1 से आगे खेलने उतरी। लेकिन इसकी शुरुआत बहुच खराब रही है जेम्स विंस, दो रूट सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। जिसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। 

Trending


इसके बाद तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी अपनी गेंद पर बेहतरीन कैच लपका। पारी के 54वें ओवर की अपनी पहली गेंद पर स्टार्क ने जॉनी बेयरस्टो का बाउंड्री की ओर जाता हुआ कैच एक हाथ से लपक लिया। पहले एक बाद उनके हाथ से गेंद छटका लेकिन उन्होंने फिर शानदार तरीके से उसे पकड लिया।    



Cricket Scorecard

Advertisement