Advertisement

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार बल्लेबाज हुआ एशिया कप 2023 से बाहर

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 के बीच एक बड़ा झटका लगा है। उनकी टीम का एक स्टार बल्लेबाज पूरे एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 05, 2023 • 14:49 PM
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार बल्लेबाज हुआ एशिया कप 2023 से बाहर
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार बल्लेबाज हुआ एशिया कप 2023 से बाहर (Image Source: Google)
Advertisement

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 के बीच एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो को अफगानिस्तान के खिलाफ हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी जिसके बाद अब वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। शान्तो ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ एक शानदार शतकीय पारी खेली थी। वह काफी अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे ऐसे में उनका टूर्नामेंट से बाहर हो जाना बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बड़ी समस्या का कारण बन सकता है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने कहा, 'शान्तो ने बल्लेबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग दर्द की शिकायत की थी और वह फील्डिंग भी नहीं कर सके थे। शान्तो का एमआरआई स्कैन किया गया जिसमें उनकी मांसपेशियों में खिंचाव की पुष्टि हुई। एहतियात के तौर पर, शान्तो टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं लेंगे और रिहैब शुरू करने और विश्व कप की तैयारी के लिए घर लौट आएंगे।'

Trending


बता दें कि एशिया कप के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अपने कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। शान्तो के अलावा मेहदी हसन मिराज को उंगली में चोट लगी है। वहीं मुस्तफिजुर रहमान अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंजरी के कारण उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में यह तो साफ है कि एशिया कप बांग्लादेश टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है।

हालांकि इसी बीच बांग्लादेशी खेमे के लिए एक शानदार खबर भी सामने आ रही है। स्टार बल्लेबाज लिटन दास एशिया कप के सुपर 4 चरण से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं। गौरतलब है कि लिटन को शुरुआत में बीमारी के कारण प्रतियोगिता के शुरुआती चरण से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, मेडिकल स्टाफ से मेडिकल क्लीयरेंस मिलने के बाद वो सोमवार, 4 सितंबर को अपने साथियों से जुड़ गए। बता दें कि बांग्लादेश सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।


Cricket Scorecard

Advertisement