बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 के बीच एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो को अफगानिस्तान के खिलाफ हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी जिसके बाद अब वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। शान्तो ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ एक शानदार शतकीय पारी खेली थी। वह काफी अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे ऐसे में उनका टूर्नामेंट से बाहर हो जाना बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बड़ी समस्या का कारण बन सकता है।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने कहा, 'शान्तो ने बल्लेबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग दर्द की शिकायत की थी और वह फील्डिंग भी नहीं कर सके थे। शान्तो का एमआरआई स्कैन किया गया जिसमें उनकी मांसपेशियों में खिंचाव की पुष्टि हुई। एहतियात के तौर पर, शान्तो टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं लेंगे और रिहैब शुरू करने और विश्व कप की तैयारी के लिए घर लौट आएंगे।'
बता दें कि एशिया कप के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अपने कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। शान्तो के अलावा मेहदी हसन मिराज को उंगली में चोट लगी है। वहीं मुस्तफिजुर रहमान अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इंजरी के कारण उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में यह तो साफ है कि एशिया कप बांग्लादेश टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है।