नील मकेंजी ने बांग्लादेश के बल्लेबाजी सलाहकार के पद से दिया इस्तीफा
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज नील मकेंजी ने अपने पारिवारिक कारणों के चलते बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है। मकेंजी ने क्रिकइंफो से कहा, "हां, मैंने इस्तीफा दे दिया है। इसका एक ही...
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज नील मकेंजी ने अपने पारिवारिक कारणों के चलते बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है। मकेंजी ने क्रिकइंफो से कहा, "हां, मैंने इस्तीफा दे दिया है। इसका एक ही कारण अपने परिवार से दूर रहने को लेकर है। "
उन्होंने कहा, "मैंने टाइगर्स का हिस्सा बनना पसंद किया और हमेशा मेरे अंदर बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक खास स्थान रहेगा।"
Trending
रिपोर्ट के अनुसार, 44 साल के मकेंजी को जुलाई 2018 में सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था।
मकेंजी के मार्गदर्शन में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी और साथ ही उन्होंने पिछले साल मई में आयरलैंड के साथ त्रिकोणीय सीरीज जीती थी।