नेपाल क्रिकेट टीम को मंगलवार (3 अक्टूबर) को हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले गए एशियन गेम्स पुरुष टी-20 इंटरनेशनल 2023 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ नेपाल एशियन गेम्स से बाहर हो गई है और भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। नेपाल भले ही इस मुकाबले में हार गई, लेकिन उसने कुछ खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।
पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के
भारत के खिलाफ नेपाल ने इस मैच में कुल 14 छक्के जड़े। एक पूर्ण सदस्य देश के विरुद्ध एक टी-20 इंटरनेशनल पारी में यह किसी एसोसिएट टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले 2019 में आयरलैंड के खिलाफ हुए टी-20 मैच में नीदरलैंड ने 13 छक्के लगाए थे।
Most sixes in T20I innings by Associate team against full-members:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 3, 2023
14 - Nepal v India, TODAY
13 - Netherlands v Ireland, 2019#INDvNEP #AsianGames