Advertisement

रॉस टेलर के धमाकेदार शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया

हेमिल्टन, 25 फरवरी (CRICKETNMORE)| रॉस टेलर (113) की शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया। सेडोन पार्क में खेले गए इस मैच में जीत हासिल

Advertisement
New Zealand beat England by 3 wicket in first ODI
New Zealand beat England by 3 wicket in first ODI ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 25, 2018 • 07:56 PM

 इस कदर बिखर रही टीम को जोस बटलर ने संभाला। बटलर ने 79 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को 284 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर वह रन आउट हो गए। इस बीच, उनका साथ देने आए अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। बटलर के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड की पारी समाप्त हो गई। उसने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 25, 2018 • 07:56 PM

बटलर ने 65 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके पांच छक्के लगाए, वहीं रूट ने 75 गेदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का मारा। देखिए इंडियन क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग

Trending

इस पारी में न्यूजीलैंड के लिए बाउल्ट, सेंटनर और सोढी ने दो-दो विकेट लिए, वहीं मुनरो को एक सपलता मिली। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही उसने मार्टिन गुप्टिल (13) और कप्तान केन विलियमसन (8) के रूप में अपने अहम बल्लेबाजों को गंवाने के साथ मुनरो (6) का विकेट भी गंवाया। 

यहां टीम के लिए उम्मीद की किरण बनकर आए टेलर और लाथम ने 178 रनों की बेहतरीन शतकीय साझेदारी कर टीम को 205 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर स्टोक्स ने लाथम के रूप में न्यूजीलैंज का अहम विकेट गिरा दिया। हालांकि, टीम अपने लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी। 

जीत हासिल करने के लिए बची रही-सही कसर सेंटनर (नाबाद 45) और साउथी (नाबाद 8) की 43 रनों की साझेदारी ने पूरा कर दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवाकर 287 रन बनाने के साथ ही मैच जीत लिया। 

इंग्लैंड के लिए इस पारी में वोक्स और स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिए, वहीं विले, टॉम कुरान और राशिद को एक-एक सफलता मिली। 

दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का दूसरा वनडे मैच 28 फरवरी को बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा।  
 

Advertisement


Advertisement