मार्क चैपमैन की तूफानी पारी के आगे पाकिस्तानी गेंदबाज हुए पस्त, न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता तीसरा T20I
Pakistan vs New Zealand 3rd T20I: मार्क चैपमैन (Mark Chapman) की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार (21 अप्रैल) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा...
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन (28 रन) औऱ टिम सेफर्च (21 रन) शुरूआत के बाद 53 रन के कुल स्कोर तक आउट हो गए। इसके बाच चैपमैन ने डीन फॉक्सक्रॉफ्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की।
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए चैपमैन ने 42 गेंदों में 9 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए। जिसके दम पर न्यूजीलैंड ने 18.2 ओवर में जीत हासिल कर ली।
Trending
पाकिस्तान के लिए अब्बाद अफरीदी ने 2 विकेट और नसीम शाह ने 1 विकेट चटकाया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान की शुरूआत शानदार रही और कप्तान बाबर आजम ने सईम अयूब के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। आजाम ने 29 गेंदों में37 रन औऱ अयूब ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए। इसके अलावा शादाब खान ने 20 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने 2 विकेट, जैकब डफी और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 1-1 विकेट लिया।
दोनों टीम के बीच चौथा टी-20 इंटरनेशऩल मैच 25 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा।
टीमें:
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, इरफान खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद।
Also Read: Live Score
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), टिम रॉबिन्सन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), कोल मैककोन्ची, जैकरी फॉल्क्स, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, विलियम ओ'रूर्के।