मार्क चैपमैन की तूफानी पारी के आगे पाकिस्तानी गेंदबाज हुए पस्त, न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता तीसरा (Image Source: Twitter)
Pakistan vs New Zealand 3rd T20I: मार्क चैपमैन (Mark Chapman) की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार (21 अप्रैल) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन (28 रन) औऱ टिम सेफर्च (21 रन) शुरूआत के बाद 53 रन के कुल स्कोर तक आउट हो गए। इसके बाच चैपमैन ने डीन फॉक्सक्रॉफ्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की।
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए चैपमैन ने 42 गेंदों में 9 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए। जिसके दम पर न्यूजीलैंड ने 18.2 ओवर में जीत हासिल कर ली।