ग्लेन फिलिप्स औऱ डेरिल मिचेल की तूफानी पारियों के बाद मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 90 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
216 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत बहुत खराब रही और 40 रन के कुल स्कोर तक आधे से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई। निचले क्रम के खिलाड़ियों ने पारी को थोड़ा संभाला और स्कोर को 100 रनों के पार तक लेकर गए। ओडेब मैककॉय ने सबसे ज्यादा नाबाद 23 रन की पारी खेली, इसके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 21 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 18 रन बनाए। पांच खिलाड़ी दो दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।