Pakistan vs New Zealand Champions Trophy 2025: विल यंग (Will Young) औऱ टॉम लैथम (Tom Latham) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने करांची के नेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य दिया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ 73 रन के कुल स्कोर तक डेवोन कॉनवे (10), केन विलियमसन (1) औऱ डेरिल मिचेल (10) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विल यंग और टॉम लैथम ने पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 118 रन जोड़े।
यंग ने अपने वनडे करियर का चौथा और आईसीसी टूर्नामेंट में पहला शतक जड़ा। यंग ने 113 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 107 रन बनाए। वहीं टॉम लैथम ने अपना आठवां वनडे शतक लगाया। यह पांचवीं बार है जब चैंपियंस ट्रॉफी में एक पारी में दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया है। उन्होंने 104 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के जड़े।