New Zealand skipper Tom Latham scores 252, breaks 75 years old record (Image Source: Twitter)
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। लैथम ने 373 गेंदों का सामना करते हुए 34 चौकों और दो छक्कों की मदद से 252 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
तोड़ा 75 साल पुराना रिकॉर्ड
एक टेस्ट पारी में पहली गेंद का सामना कर किसी भी न्यूजीलैंड के कप्तान द्वारा खेली गई यह सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले साल 1947 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान वॉरेन हेडली ने टीम की पारी की पहली गेंद का सामना करने के बाद 116 रनों की पारी खेली थी।