New Zealand win the second Test, leveling the series 1-1 against Bangladesh (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 117 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने कप्तान टॉम लैथम (252) के शानदार दोहरे शतक के दम पर 6 विकेट पर 521 रनों का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 41.2 ओवरों में 126 रनों पर ही सिमट गई थी।
पहली पारी में 395 रनों की विशाल बढ़त मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को फॉलोऑन दिया। जिसके बाद बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 79.3 ओवरों में 178 रन ही बना सकी।